Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: not

नाबालिगों को फेसबुक अब नहीं दिखाएगा हथियारों का विज्ञापन 

नाबालिगों को फेसबुक अब नहीं दिखाएगा हथियारों का विज्ञापन 

दुनिया
समरनीति न्यूज, आउटपुट डेस्कः सोशलमीडिया की सबसे सशक्त कही जाने वाली कंपनी फेसबुक अब अपने नाबालिग एकाउंट होल्डरों को हथियारों का विज्ञापन नहीं दिखाएगा। खुद कंपनी ने ऐसा निर्णय लिया है। फेसबुक ने निर्णय लिया है कि आने वाली 21 जून से 18 साल से कम उम्र वाले एकाउंट होल्डरों के वेबपेज पर हथियारों और उनको रखने या सजाने वाले सामान का कोई विज्ञापन प्रसारित नहीं होगा। फेसबुक के इस निर्णय की जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिल रही है। माना जा रहा है कि ऐसा कदम बच्चों में हिंसात्मक बदलाव को देखते हुए लिया जा रहा है। इससे पहले यू ट्यूब भी इससे मिलता जुलता फैसला ले चुका है जिसमें यू ट्यूब की ओर से कहा गया था कि हथियार बेचने वाली कंपनियों के लिंक वाले वीडियों पर रोक लगाई जाएगी।...
जाल में नहीं फंस रहा तेंदुआ, दहशत बरकरार 

जाल में नहीं फंस रहा तेंदुआ, दहशत बरकरार 

लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुरः पहला विकास क्षेत्र के सरैया व बेनीमाधव गांव के मध्य तेंदुआ की सक्रियता अभी तक बनी हुई है वन विभाग द्वारा तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा खाली ही है। उसमें बकरी भी बांधी गई लेकिन अभी तक तेंदुआ कब्जे में नहीं आया है। शनिवार रात तेंदुआ के लिए लगाए गए पिंजरे के पास तक पहुंचा था लेकिन अंदर नहीं गया। ऐसा लग रहा था जैसे कि वह समझ गया हो कि उसे पकड़ने का प्रयास हो रहा है। विभाग ने पिंजरे में एक बकरा भी बांधा था लेकिन तेंदुआ कहीं अधिक चालाक निकला वह पिंजरे के अंदर गया ही नहीं। लोग दहशत के मारे निकल नहीं रहे हैं जिससे इलाके में सन्नाटा पसरा रहता है। वनरक्षक सुशील कुमार ने बताया है कि पिंजड़ा लगाकर उसमें बकरा भी बांधा गया है लेकिन तेंदुआ पास नहीं फटक रहा। कहा कि हो सकता है मानव सक्रियता के चलते तेंदुआ शिकार करने में असहज महसूस कर रहा हो। जिला वन अधिकारी अनिरुद...