Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मिली मंत्री नंदी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अपराधी की लोकेशन, पुलिस सतर्क

नंद गोपाल गुप्ता, नंदी।

समरनीति न्यूज, प्रयागराज/बांदाः प्रदेश के स्टांप एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधी बांदा में छिपे हो सकते हैं। फिरौती मांगे जाने वाले फोन की लोकेशन बांदा में मिलने के कारण स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। बांदा पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच की जा रही है। हांलाकि, इस फोन का सिम हमीरपुर के पते पर लिया गया था और इसकी लोकेशन जांच टीमों को बांदा में मिलने के बाद यहां जांच चल रही है। बताते चलें कि हाल ही में काबीना मंत्री नंदी को फोन पर धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।

मंत्री से जुड़े मामले में पुलिस ज्यादा सतर्क 

उनके वकील सुभाष बाजपेयी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा लिखा है। मंत्री के वकील का कहना है कि 12 मई को दोपहर 12.10 बजे नंदी के नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन करके गालीगलौच की और फिर पांच करोड़ रंगदारी मांगी। कुछ देर बाद उसी नंबर से मैसेज भी आया था। मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस दिन-रात अपराधियों को तलाशने में लगी है। उसी नंबर को सर्विलांस पर लगाने के बाद पता चला कि फोन बांदा जिले में है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि मामले की तहकीकात चल रही है।

ये भी पढ़ेंः दोस्त ने 2 लाख के लिए रायबरेली से अपहरण किया और फतेहपुर में मारकर टांग दिया, व्हाट्सएप ने खोला राज