Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP Weather Alert : यूपी में अगले तीन-चार दिन में बारिश से मौसम होगा खुशनुमा

UP Weather Alert : weather will be pleasant due to rain falling in 3-4 days

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आने वाले 3 से 4 दिन में यूपी में फिर बारिश की फुहारें खुशनुमा मौसम का एहसास कराएंगी। साथ ही बढ़ते तापमान पर भी ब्रेक लग जाएगा। हालांकि, कुछ दिन पहले हुई बारिश ने पहले ही बढ़ती गर्मी से राहत देने का काम किया है। इसका असर अबतक देखने को मिल रहा है। अब दोबारा मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

कुछ इलाकों में होगी बूंदाबांदी

दरअसल, धूप के साथ गर्मी बढ़ने का एहसास लोगों को होने लगा है। मौसम विभाग की माने तो आने-वाले 3 से 4 दिन में फिर से बारिश होगी।

ये भी पढ़ें : Update-हीरोपंती : चलती स्कार्पियों की छत पर सपा नेता के बेटे ने लगाए पुशअप, पुलिस ने लपेटा.. 

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का एक स्पेल फिर से एक्टिव हो रहा है। इसका असर आने वाले तीन से चार दिन में यूपी के कुछ इलाकों में बारिश कराएगा। बारिश ज्यादा नहीं होगी। बल्कि, बूंदाबांदी तक ही सीमित रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि फिर भी इस बरसात से बढ़ते तापमान पर रोक लगेगी। साथ ही लोगों का अच्छा महसूस होगा। मौसम में बढ़ती गर्मी से भी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें : UP : थाने से लाखों की शराब चोरी, महकमा हिला-दो पुलिसकर्मी निलंबित