Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम समेत पांच पर ढाई-ढाई लाख ईनाम

FIR against Mafia Atiq, wife Shaista and brother Asraf along with two sons in Umeshpal murder case in Prayagraj

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। इस हत्याकांड के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने ढाई-ढाई लाख रुपए ईनाम घोषित किया है। इनमें हत्याकांड के मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और गुड्डू मुस्लिम भी शामिल हैं।

पहले था 50-50 हजार रुपए का ईनाम

इन दोनों के अलावा हत्याकांड में शामिल शूटर अरमान, गुलाम और साबिर के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि इससे पहले प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने इन पांचों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा था। बताया जा रहा है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न हुई तो ईनामी की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जा सकता है। बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस दिन-रात दबिशें दे रही है। पुलिस के साथ-साथ एसटीफ भी हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। एसटीएफ की कई टीमें इस काम में लगाई गई हैं। वहीं अतीक अहमद के गुर्गों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें : सदन की ग्रुप फोटो में दोनों उप मुख्यमंत्री नहीं, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, पूछा..बुलाया नहीं या आए नहीं

ये भी पढ़ें : होटल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, 7 लड़कियों समेत 12 गिरफ्तार, माया की तलाश..