Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

पांच साल बाद फिर दुनिया के सामने आया खूंखार आतंकी बगदादी

समरनीति न्यूज, डेस्कः आतंक का पर्याय अबु बकर अल-बगदादी पांच साल बाद दुनिया के सामने आ ही गया। 29 अप्रैल को आतंकी संगठन की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें बगदादी को देखा जा सकता है। वीडियो में बगदादी ने जिस तरह श्रीलंका में बम धमाके के हमलावरों को बधाई दे रहा है उससे सवाल उठने लगा है कि बगदादी का श्रीलंका के ब्लास्ट से कनेक्शन जरूर है। वीडियो में बगदारी हाल में सीरिया के अल-बगूज शहर में मिली हार पर बात कर रहा है। उसने कहा कि जंग अभी खत्म नहीं हुई है। इसके अलावा बगदादी ने श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावरों को बधाई भी दी।

पहले से ज्यादा स्वस्थ दिखाई दे रहा बगदादी 

वीडियो में बगदादी काफी स्वस्थ दिख रहा है। उसकी सेहत काफी अच्छी है, जबकि तमाम अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों मेंं इराक और पश्चिमी देशों के हवाई हमलों में बगदादी के घायल होने का कई बार दावा किया गया था। वीडियो में बगदादी में एक बदलाव दिख रहा है। उसकी दाढ़ी का रंग बदल गया है। पांच साल पहले इराक की अल-नूरी मस्जिद में जब उसने खुद को खलीफा घोषित किया था, तब उसकी दाढ़ी का रंग बिल्कुल काला था। बगदादी के इस वीडियो पर अंतरराष्ट्रीय जानकार कहते हैं कि इससे उस दावे की पुष्टि हो गई है जिसमें कहा गया था कि पिछले महीने सीरिया में आईएसआईएस के आखिरी गढ़ अल-बगूज में हुए संघर्ष में बगदादी बच निकला था। साथ ही, उन रिपोर्टों पर भी सवाल खड़े किए गए हैं जिनमें बार-बार दावा किया गया था कि पश्चिमी देशों व इराकी सेना के हवाई हमलों में बगदादी भी घायल हुआ था।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका की तरह राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी