Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिला अस्पताल में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान

Teachers donated blood at Banda District Hospital

समरनीति न्यूज, बांदाः जिल अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में अटेवा मंच बांदा इकाई द्वारा महारक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया गया। इसमें अटेवा के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के साथ कुछ समाजसेवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सैकड़ों शिक्षकों ने रक्तदान किया। अटेवा के जिला संयोजक अनूप सिंह ने बताया कि आजादी के दिन तीन वर्ष पूर्व अटेवा के साथ रामाशीष सिंह को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन दौरान पुलिस लाठीचार्ज में शहादत प्राप्त हुई थी। उन्हीं की यादव में तथा सशस्त्र सेना दिवस के के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Teachers donated blood at Banda District Hospital

अटेवा मंच के तत्वाधान में लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रक्तदानी शिक्षकों को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा एसएन मिश्र ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में अटेवा द्वारा रक्तदान का रिकार्ड भी बनाया गया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिविर में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर से सरकार से मांग की। अटेवा संरक्षक विद्या भूषण पटेल ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।

Teachers donated blood at Banda District Hospital-1

इस शिविर में आनंद कुंवर संह, कैलाश सिंह, राजीव प्रताप सिंह, राजेंद्र कुशवाहा के अलावा अटेवा के अनूप सिंह, जयनारायण श्रीवास, शैलेन्द्र रावत, जेपी वर्मा, डी सी श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, मनोज सिंह, ब्रम्हर्षि शुक्ला, अन्नपूर्णा शुक्ला, अजीता सिंह, शालिनी कन्नौजिया, केदार वर्मा, बीरेन्द्र सिंह, रतीभान सिंह, अभिषेक पटेल, कमलेश सिंह, राजेश गौतम, राजकुमार पटेल, अजय साहू, अखिलेश यादव, अरूण साहू, शिवाकांत साहू, अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा-बुंदेलखंड से जुड़ीं ये ट्रेनें हुईं निरस्त, जरूर पढ़ें यह खबर..

ये भी पढ़ेंः बांदाः रेल यात्रियों को अनोखे ढंग से एड्स के प्रति किया जागरूक