Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: treasury in pond

बांदाः तालाब में खजाने की सच्चाई पता करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

बांदाः तालाब में खजाने की सच्चाई पता करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः दो दिन पहले जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में तिलौसा तालाब खुदाई के दौरान खजाना मिलने को लेकर हुए हंगामा के बाद आज मंगलवार को पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची इस दौरान तालाब में खोदे गए उस गड्डे को देखा गया, जिसमें खजाने की संभावना जताई गई थी। बताते हैं कि बाद में निष्कर्ष निकला कि तालाब के जिस स्थान में खजाने की बात समझी जा रही थी वहां पर एक पुरानी कुइंया (कुआं) पाया गया है, जो पानी के लिए बनाया जाता है। फिर भी पुरातत्व विभाग के लोग सबकुछ जांच लेने में जुटे हैं। कमासिन क्षेत्र के तिलौसा तालाब का मामला हालांकि, कुछ पक्की ईंटे मिलने की बात अधिकारियों ने भी मानी थी। आज दोपहर पहुंची टीम ने अपना काम किया और लोगों के साथ अधिकारियों से भी बातचीत की। टिल्लू पंप से पानी निकलवाने का काम शुरू इस दौरान टिल्लू लगवाकर गड्ढे में भरे पानी को बाहर निकलवाया गया। इस दौरान जिलाधिक...