Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: security

लखनऊ में विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

लखनऊ में विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः  राजधानी लखनऊ गुरुवार को विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि एंटी करप्शन टीम ने टीम ने कनिष्ठ सहायक को शिकायत मिलने के बाद रंगे हाथों दबोचा है। कनिष्ठ सहायक का नाम दिनेश श्रीवास्तव बताया जा रहा है। गोमती नगर के विभूति खंड से किया गिरफ्तार  कनिष्ठ सहायक दिनेश श्रीवास्तव को लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड से उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब वह एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को थाने ले गई है। उसके खिलाफ वहां मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह कार्रवाई एंटी करप्शन के एसपी राजीव मेहरोत्री की मौजूदगी में की गई है। ये भी पढ़ेंः इंकमटैक्स आफिसर पीडी साहू को रिश्वत लेते सीबीआई टीम ने किया गिरफ्तार  ...
कानपुरः पलभर में जान जाएगी पुलिस, कहां-कितनी देर से है लावारिश बैग

कानपुरः पलभर में जान जाएगी पुलिस, कहां-कितनी देर से है लावारिश बैग

Feature, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर सेंट्रल स्टेशन हमेशा आतंकियों और अराजकतत्वों के निशाने पर रहता है। कई बार स्टेशन को बम से उड़ाने जैसी धमकियां भी मिल चुकी हैं। इसके चलते सेंट्रल की सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट और आधुनिक किया जा रहा है। अब जीआरपी व आरपीएफ के साथ स्मार्ट कैमरे भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। सुनने में आया है कि स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सुरक्षा की नजर से जल्द ही हाई डेफिनेशन के 60 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे प्रोग्रामिंग आधारित सेंसर युक्त होंगे। इनसे स्टेशन परिसर में कहीं कोई भी बैग या ब्रीफकेस या अन्य वस्तु निर्धारित समय से अधिक समय तक रखा रहेगा तो कैमरे के कंट्रोल रूम में अलार्म बज उठेगा। इसके साथ ही मॉनिटर पर वह लावारिस बैग या अन्य वस्तु को जूम कर सिलेक्ट कर लेगा। ऐसा इसलिए ताकि ऑपरेटर को एक नजर में पूरी स्थिति क्लियर हो जाए। आरपीएफ अधिकारियों ने जो बताया...
अब मेरठ की बसपा मेयर ने जताई हत्या की आशंका, मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

अब मेरठ की बसपा मेयर ने जताई हत्या की आशंका, मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, मेरठः बागपत जेल में पूर्वांचल के शातिर अपराधी मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद माफियाओं, बाहुबलियों और माननीयों में फैली दहशत धमने का नाम नहीं ले रही है। अब मेरठ से बसपा की मेयर सुनिता वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आशंका जाहिर की है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। ये जरूर पढ़ेंः डान-माफियाओं की जेलों में अटकी हैं सांसें, क्योंकि डर सबको लगता है…   मेयर सुनिता वर्मा ने इस संबंध में राज्यपाल रामनाइक को पत्र लिखकर उनसे अपनी बात कही है। साथ ही जल्द से जल्द अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है। मेयर श्रीमति वर्मा ने जेल प्रशासन पर उनको उचित प्रोटोकाल न देने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पूर्व मेयरों को अतिरिक्त सुरक्षा का हवाला भी दिया है। बताते चलें कि मेयर श्रीमति वर्मा के पति योगेश वर्मा इस वक्त जेल में बंद हैं। ये भी पढ़ेंः बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया...