Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Illegal entry of sand mining vehicles of MP in UP

बांदा : MP के बालू सिंडीकेट के गुर्गे बंसल के इशारे पर UP में बेरोकटोक ट्रकों की अवैध एंट्री

बांदा : MP के बालू सिंडीकेट के गुर्गे बंसल के इशारे पर UP में बेरोकटोक ट्रकों की अवैध एंट्री

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एडीजी जोन की सख्ती के बावजूद बांदा के रास्ते यूपी में एमपी के बालू खनन के ट्रकों की अवैध रूप से एंट्री जारी है। मटौंध, गिरवां और कालिंजर के रास्ते यह सिलसिला चल रहा है। मीडिया में मामले के उछलने के बाद सख्ती हुई तो मध्य प्रदेश के बालू सिंडीकेट ने नया पैंतरा अपनाया है। सिंडीकेट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बालू सिंडीकेट ने पुरानी मैनेजमेंट टीम को हटाकर मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले गुर्गे बंसल के साथ नई टीम को मैदान में उतार दिया है। खुद को तत्कालीन डीएम का बताता था रिश्तेदार सूत्र बताते हैं कि खुद को बांदा के एक पूर्व डीएम का रिश्तेदार बताकर रौब गांठने वाला बंसल पहले भी जिले में पैलानी क्षेत्र में खदान का संचालन कर चुका है। अब मध्य प्रदेश के बालू सिंडीकेट के ट्रकों की बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री कराने का काम कर रहा है। जानकार बताते हैं कि पूरे बुंदेलख...