Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Headmaster’s son became rich IAS in Banda

UPSCResult : प्रधानाध्यापक का बेटा आमिर बना IAS, यूपीएससी में 154वीं रैंक

UPSCResult : प्रधानाध्यापक का बेटा आमिर बना IAS, यूपीएससी में 154वीं रैंक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : परीषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के बेटे आमिर खां यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि उसने कोई कोचिंग नहीं की। बल्कि घर पर रहकर ही तैयारी की। दूसरे प्रयास में उनको सफलता मिल गई। आमिर ने बताया कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए उन्होंने यह सफलता हासिल की है। एएमयू से किया है बीटेक बांदा शहर के मोहल्ला जरैली कोठी के रहने वाले रफाकत हुसैन विसंडी गांव में जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। उनके बड़े बेटे आमिर खां ने प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता के निर्देशन में हासिल की। हाईस्कूल के बाद इंटर और बीटेक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पास किया। मूलरूप से इनका परिवार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरीखानपुर गांव का रहने वाला है। ये भी पढ़ें : UPSC-2022 में नोएडा की इशिता आल इंडिया टाॅपर, गरिमा दूसरे नंबर पर.. ये भी पढ़ें : STF को इस इंजीनियर की सरगर्मी ...