Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: food items

कोरोना फाइटः बांदा पुुलिस निभा रही दोहरा फर्ज, गिरवां थाना बना मिसाल, पाॅकेटमनी से माॅस्क-राशन वितरण

कोरोना फाइटः बांदा पुुलिस निभा रही दोहरा फर्ज, गिरवां थाना बना मिसाल, पाॅकेटमनी से माॅस्क-राशन वितरण

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, सेहत
मनोज सिंह शुमाली, बांदाः लाॅकडाउन के बीच बांदा पुलिस दोहरे मोर्चे पर लड़ रही है और दोहरा फर्ज भी निभा रही है। पुलिस एक ओर जहां लाॅकडाउन का अनुशासित ढंग से पालन करा रही है, लोगों को कोरोना से बचा रही है तो वहीं दूसरी ओर आम गरीब जरूरतमंदों की बड़ी मददगार भी साबित हो रही है। जिले में एमपी बार्डर पर स्थित गिरवां थाना पुलिस अपने कर्तव्यों से इतर मानवीय संवेदनाओं का एक ऐसा उदाहरण पेश कर रही है जिससे पूरे महकमे का सिर गर्व से ऊंचा हो रहा है। क्षेत्र में भी पुलिस के इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कोतवाल से लेकर सिपाही तक बने देवदूत बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित 59 लोगों के स्टाफ वाला गिरवां थाना काफी महत्वपूर्ण है। कोरोना संकट में लाॅकटाउन के बीच इस थाने की पुुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। थाने के इंस्पेक्टर शशि कुमार पांडे इस बीच अपनी टीम के साथ इला...