Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: cut off by train

कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दी

कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : जिले के सजेती थाना क्षेत्र के गांव एवं हाल्ट रेलवे स्टेशन डोहरू के पास आज शनिवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना से वहां खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। जांच के दौरान प्रेमी की पहचान हमीरपुर के सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही गांव के रहने वाले 22 साल के शेखर पुत्र दीनदयाल के रूप में हुई है। वहीं प्रेमिका की पहचान के प्रयास जारी हैं। समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चला है कि लड़की कौन है। पुलिस ने शुरू की छानबीन हरे-सफेद फुल स्लीव का कुर्ता और हरे रंग की सलवार पहने युवती की उम्र लगभग 20 साल है। उसके दाहिने हाथ पर वंदना नाम लिखा है। बताते हैं कि दोनों वहां पैदल ही पहुंचे हैं। दोपहर 12 बजे के आसपास दोनों को रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक पर घूमते देखा। ये भी पढ़ेंः नादान मुहब्बत की प्रेम परीक्षा, नदी में कूदी नाबालिग तो प्रेमी खिसका इस...
कानपुर में नजीराबाद कोकाकोला चौराहे के पास पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत

कानपुर में नजीराबाद कोकाकोला चौराहे के पास पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में आज मंगलवार शाम करीब 7 बजे कोकाकोला चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पता चला है कि युवक की फोन को लेकर बहन से लड़ाई हो गई। इसपर युवक नाराज होकर जान देने को ट्रेन की पटरी पर भागता हुआ कटने को आ गया। पिता ने देखा तो बेटे को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। बेटे को बचाने के चक्कर में पिता की भी मौत बेटे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में पिता की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पिता-पुत्र की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के व्यस्तम इलाके का होने के कारण रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों की पहचान के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मरने वाले पिता-पुत्र इला...
बांदा में इंटर कालेज के शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दी जान

बांदा में इंटर कालेज के शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दी जान

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में इंटर कालेज के एक शिक्षक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं परिजनों का कहना है कि शिक्षक घर से अतर्रा जाकर एक फार्म भरने की बात कहकर निकले थे, इसके बाद उनकी मौत की खबर मिली। परिवार में दो बहनों और अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह घर के इकलौते बेटे थे। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि कमासिन कस्बे के मुसीवा इंटर कॉलेज में संविदा शिक्षक के तौर पर तैनात कुलदीप कुमार (28) वर्ष पुत्र कृष्णपाल गांव के ही कॉलेज में संविदा शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। डीएलएड भी कर रहे थे शिक्षक कुलदीप   इसके साथ ही वह सीताराम समर्पण महाविद्यालय से डीएलएड भी कर रहे थे। बताते हैं कि उनका इस बार आखिरी सेमेस्टर था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार शाम वह अतर्रा कस्बे...
बांदा में जिला पंचायत कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से निकला था इलाज की बात कहकर

बांदा में जिला पंचायत कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से निकला था इलाज की बात कहकर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः घर से इलाज कराने की बात कहकर निकले जिला पंचायत विभाग के कर्मचारी ने बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब वे उसके घर न लौटने पर पुलिस चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस से जानकारी पर शवगृह में पहुंचकर परिजनों ने उसकी पहचान की। परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को मिला लावारिश शव, परिजनों ने पहचान की  बताया जाता है कि शहर के लौधा कुआं निवासी राजू उर्फ हीरालाल (45) पुत्र शिव प्रसाद, जिला पंचायत में कर्मचारी थे। बीते लगभग 1 साल से निलंबित चल रहे थे। इस दौरान वह काफी बीमार भी रहने लगा थे। परिजनों का कहना है कि इन हालात में वह तनावग्रस्त भी थे। ये भी पढ़ेंः बांदा में विरोधाभासी बयानों से संदिग्ध बनी नलकूप विभाग में लूट की घटना, पुलिस भी जांच में उलझी  बीते दिवस उनके बड़े भाई की शादी थी। परिवार के लोग उ...