Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bhagwat Prasad Memorial Academy

बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में बच्चों ने सीखा योग से कैसे दूर करें रोग..

बांदा : भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में बच्चों ने सीखा योग से कैसे दूर करें रोग..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ बिहार में बच्चों ने योग की बारीकियां सीखीं। साथ ही योग की महत्ता और उसके फायदे भी जाने। यह भी सीखा कि योग से रोगों को कैसे दूर करें। 21 मई से चल रहे योगा समर कैंप में लगातार बच्चे योग सीख रहे हैं। बीपीएम एकेडमी के प्रबंधक अंकित कुशवाह की उपस्थिति में यह विशेष शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से हुआ। साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन आज आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रहा है। उत्तर प्रदेश मध्य जोन के प्रभारी सजल कुमार रेंडर के नेतृत्व में आज शिविर हुआ। इसमें मंडल कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में पुरुषोत्तम सिंह योग प्रशिक्षक ने योग कराया। इस दौरान शिथलीकरण के तहत ग्रीवा चालन, कटि चालन, घुटना संचलन, आसनों में ताड़ा...