Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

पत्रकार को पीटकर हवालात में डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा, दो सिपाही निलंबित

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः पश्चिमी यूपी के शामली जिले में एक पत्रकार की पिटाई करने वाले चार जीआरपी अधिकारियों व सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। साथ ही इनमें से दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने मीडिया को यह जानकारी दी। मामले को लेकर पत्रकारों में लगातार आक्रोश बना हुआ था। बताते चलें कि पत्रकार कि पिटाई को लेकर मंगलवार को सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।

एसपी जीआरपी ने दी मामले की जानकारी  

जिसमें शामली जीआरपी के दरोगा और सिपाही एक टेलीविजन पत्रकार अमित शर्मा को बुरी तरह से पीटते दिख रहे थे।  इतना ही नहीं पिटाई के बाद जीआरपी के एसओ और सिपाहियों ने पत्रकार को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया था। इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही थी। यह घटना उस वक्त हुई थी जब पत्रकार एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद वहां कवरेज को गया था। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद दुबे का कहना है कि जीआरपी के चार अधिकारियों में कांस्टेबल संजय पवार समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि दो पर कार्रवाई हो रही है। बताया कि चारों के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढें:श्रीलंका की तरह राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी