Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा मेडिकल कालेज में कोरोना पर सेमिनार का आयोजन

Seminar organized on corona at Banda Medical College

समरनीति न्यूज, बांदा : स्थानीय राजकीय मेडिकल कालेज में आज शनिवार को प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक सेमिनार आयोजित हुआ। मेडिकल कालेज के काउंसलिंग रूम में आयोजित इस सेमिनार का विषय ‘Medical Ethics-covid-19’ रहा। इस सेमिनार के जरिए कोरोना यानि कोविड-19 पर गहन चर्चा हुई।

डाक्टर्स ने साझा किए अपने विचार और अनुभव

बताया जाता है कि सेमिनार में करीब 8 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। साथ ही अपने विचारों को कोविड-19 के मरीजों के साथ भी शेयर किया। ताकि उनको और ज्यादा जागरुक किया जा सके। उनके भीतर छिपे डर को निकाला जा सके।

Seminar organized on corona at Banda Medical College

इन विचारों में उनके कुछ अच्छे अनुभव थे। साथ ही कुछ ऐसी बातें भी थीं जो उनको इस दौरान सीखने को मिलीं। काफी कुछ सीखने को भी था। कुछ अलग करने के अनुभव भी थे जोकि डाक्टरों ने covid-19 मरीजों के इलाज के दौरान हांसिल किए।

ये भी पढ़े : बांदा में बढ़ते कोरोना के बीच मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती

कहने का मतलब है कि कोविड-19 मरीजों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए। वहीं मेडिकल एथिक्स कहता है कि डाक्टरों का मरीजों के साथ हमेशा ही एक जुड़ाव होना बेहद जरूरी है। सेमिनार के आखिर में प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार आर्या ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डा. एसके कौशल मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : लाॅकडाउनः बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा बंद फैक्ट्री में गड़बड़-घोटाला, बाप-बेटे गिरफ्तार