Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज में स्काउट गाइड्स ने दिखाया हुनर, पुरस्कृत

Scout guides perform tricks at Banda Government Women's College

समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय महिला डिग्री कालेज में तीन दिवसीय रेंजर जांच शिविर व पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर में छात्राओं ने बिना बर्तन के भोजन पकाया। छात्राओं को पुल और टेंट निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया गया। पाक कला प्रतियोगिता कमला टोली ने जीती। विजेता छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।

हस्तकला में कहकशां प्रथम, प्रतिक्षा द्वितीय

तीन दिवसीय रेंजर जांच शिविर व पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर में गुरुवार को कार्यक्रम प्रभारी डा जेबा खान की अगुवाई में छात्राओं ने पुल निर्माण और टेंट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सीमिति संसाधनों के सहारे विषम परिस्थितियों का सामना करने के गुर सिखाए। निर्णायक डा सबीहा रहमानी और रजनी चौरसिया रहीं।

Scout guides perform tricks at Banda Government Women's College

गेंदा टोली और लिली टोली दूसरे स्थान पर

छात्राओं ने शिविर में बिना बर्तन के भेजन पकाया। रेंजस छात्राओं की पाक कला प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता कमला टोली ने जीती। इस टोली में कहकशां मंसूरी, मंतशा सिद्दीकी, शिवानी गुप्ता, सोनाली धुरिया, नसरीन राईन शामिल रहीं। गेंदा टोली और लिली टोली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। गेंदा टोली में शामिल गुड़िया राजपूत, प्रियंका यादव, प्रीति, शालिनी वर्मा, पूर्वा कुमारी और लिली, टोली में प्रतीक्षा, रागिनी, मुस्कान, मणिकांती, भारती व रेखा शामिल रहीं। सूरजमुखी टोली में शामिल मोनिका, प्रीति, रमाकांती, प्रियंका, रैना और दीपाली तीसरे स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

इस प्रतियोगिताया के निर्णायक जिला स्काउट सचिव वाणीभूषण द्विवेदी और जिला गाइड कमिश्नर प्रधानाचार्य लक्षणा पांडेय रहीं। हस्तकला प्रतियोगिता में छात्रा कहकशां मंसूरी अव्वल रहीं। प्रतीक्षा दूसरे और रागिनी कुशवाहा तथा शालिनी वर्मा संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। शिविर का संचालन रेंजर प्रभारी डा जेबा खान ने किया। जिला संगठन गाइड कमिश्नर स्मिता द्विवेदी का भी सहयोग सराहनीय रहा। प्राचार्य डा दीपाली गुप्ता ने विजेता टीमों और छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डा सपना सिंह समेत तमाम शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ेंः डकैत बबुली कोल की पत्नी गुड़िया ने की शादी, 2 माह पहले मारा गया था 6 लाख का ईनामी