Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर गंगा बैराज पर ‘परिवर्तन’ का ‘कायाकल्प’ देखकर आयुक्त भी हुए हैरान, की भरपूर प्रशंसा

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ परिवर्तन के सदस्य।

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा निरंतर चलाये जा रहे ‘कायाकल्प’ कार्यक्रम के तहत आज बड़े ही व्यापक स्तर पर गंगा बैराज में सफाई अभियान चलाया गया। खास बात यह रही कि इस दौरान समर इंटर्नशिप कर रहे छात्र ने भी इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। इन बच्चों में एनएलके, बिलबांग स्कूल व परिवर्तन यूथ क्लब के लड़के-लड़कियां शामिल रहे।

स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की  

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने मौके का निरीक्षण कर इस अच्छे कार्य के लिए परिवर्तन संगठन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के सदस्यों के इस काम की जिनती प्रशंसा की जाए, वह कम है। इस दौरान परिवर्तन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जुलाई के प्रथम चार रविवार यश कोठारी चौराहे (सिंहपुर चैराहा) से लेकर गँगा बैराज तक वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के साथ परिवर्तन के सदस्य।

उन्होंने बताया कि इसकी देखरेख परिवर्तन संस्था स्वयं करेगी। बताते चलें कि परिवर्तन द्वारा कानपुर में रोटी बैंक समेत कई अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता की जाती है। इससे गरीब-बेसहारा लोगों को काफी फायदा भी समय पर मिलता है। आज प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, संदीप जैन, राजेश ग्रोवर, संजीव मल्होत्रा, देवेंद्र परिलह, अमित नागरथ, आर के तिवारी, भूपेंद्र सूद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बड़ी वारदात, डाक्टर की पत्नी को घर में घुस बंधक बनाकर लाखों की नकदी-जेवर और कार लूटी