Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

मुलायम और अखिलेश ने एक मंच से बोला पीएम मोदी पर हमला, जानिए क्या कहा…

सपा की साइकिल यात्रा के समापन के मौके पर दिल्ली में एक मंच पर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और रामगोपाल।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : रविवार को दिल्ली में सपा की साइकिल रैली का समापन हो गया। समापन समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह और रामगोपाल यादव एक मंच पर नजर आए। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मुलायम के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया। इस मौके पर मुलायम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान संघर्ष कर रहा है और मेरा आशिर्वाद उनके साथ है।

ये भी पढ़ेंः यूपी की पूर्व मंत्री संगीता यादव को जिंदा जलाने की कोशिश की, हालत गंभीर

मुलायम ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा और कहा कि 15 लाख का वादा करने वाली सरकार ने एक रुपए भी नहीं दिए। मुलायम ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली तक भ्रष्टाचार फैला है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि उनको नेता जी (मुलायम सिंह) और जनता के आशीर्वाद की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः शरारती तत्वों ने दो सपा महिला नेताओं के फर्जी अश्लील वीडियो व फोटो की वायरल

अखिलेश ने समापन कार्यक्रम में मुलायम सिंह के आने पर धन्यवाद दिया। कहा कि नेता जी के आने से मुझे एक उर्जा मिली है। अखिलेश ने कहा कि महीनों चली साइकिल यात्रा व्यर्थ नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ेंः फिर अखिलेश यादव पर अमर सिंह ने निकाली अपने मन की भड़ास..

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी जी बताएं कि नोटबंदी करने के बाद कितना काला धन वापस आया है। कहा कि चुनाव से पहले पीएम ने कालाधन वापस लाने की बात कही थी लेकिन कालाधन नहीं आया है।