Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

सरकारी नौकरी की गुड न्यूज, आईटीबीपी ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकारी नौकरी पाकर अपना कैरियर संवारने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। आईटीबीपी (ITBP)  यानि इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस ने हैड कांस्टेबल पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। ITBP हैड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 23 सितंबर को जारी हो गया है। इस पद के लिए आवेदन की तिथि 23 सितंबर से 24 अक्टूबर तक है।

ये भी पढ़ेंः सत्ता का नशाः बीजेपी विधायक ने़ DM के सामने डीआईओएस को पीटा..

भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवा, आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 अक्टूबर से पहले आनलाइन अपना आवेदन भर सकते हैं। इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस ने हैड कांस्टेबल पद के लिए कुल 62 और महिलाओं के लिए 11 पदों पर भर्ती निकाली हैं। दरअसल, इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने हैड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन के लिए रोजगार समाचारपत्र में नोटिफिकेशन जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर-बुंदेलखंड के हजारों युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन तारीखों पर सेना में भर्ती का मौका..

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर से शुरु हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय हुई है। इस सरकारी नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी आयोग की इस वेबसाइट- https://www.itbpolice.nic.in पर जाकर ली जा सकती है।

इन खास बातों को भी जानियेः 

  1. नौकरी संबंधित जानकारी प्रकाशित होने की तिथि 23 सितंबर 2018 
  2. नौकरी आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 24 सितंबर 2018 
  3. आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2018 
  4. भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा – 20 से 25 वर्ष