Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः ट्रेन में साधू की संदिग्ध हालात में मौत, यात्रियों ने शव देखकर दी जीआरपी को सूचना..

बांदा जीआरपी थाना।

समरनीति न्यूज, बांदाः गुरुवार को हुई एक सनसनीखेज घटनाक्रम में कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक साधू का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। शव को देखने के बाद यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी थी। ट्रेन जब बांदा स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शुरू में मृतक की पहचान का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। बाद में तलाशी के दौरान वृद्ध का मतदाता पहचान पत्र जीआरपी को मिला।

पास में मिले पहचान पत्र से हुई शिनाख्त  

जीआरपी थानाध्यक्ष रामबरन सिंह का कहना है कि फोटो पहचान पत्र में रामऔतार पुत्र बदलू, निवासी खंडेह जिला हमीरपुर लिखा है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास मिले पते पर घटना की जानकारी भेजी जा रही है। इसी तरह एक अन्य घटना में अतर्रा स्वास्थ केंद्र पर दवाई लेने पहुंचे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक वहीं मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के जिस्म पर क्रीम रंग की शर्ट, काली जैकेट के साथ मटमैले रंग का लोवर है। वहीं मृतक के बांए हाथ पर मोर का निशान बना है। कफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पत्नी ने साथ चलने से किया इंकार तो ट्रेन के आगे जा कूदा पति, बाद में पड़ा मिला शव