Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ग्राम्य विकास मंत्री ने सौंपी दीदियों को चाबी

Rural Development Minister handed over keys to Didis in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास, मनरेगा‚ शौचालय आदि के कार्यों में तेजी लाएं। किसान दिवस के मौके पर फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत साक्षी महिला ग्राम संगठन डिंगवाही को ट्रैक्टर की चाभियां भी दीं।

योजनाओं की समीक्षा भी की

ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के तहत मरौली ग्राम के सरस्वती स्वयं सहायता समूह की शशी दीदी को टाटा मैजिक की चाभी दी गई। मंत्री जी ने समूह की दीदियों को आजीविका से जुड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आर्थिक स्थिति को सुद्रढ़ करें।

ये भी पढ़ें : UP : जालौन ट्रिपल मर्डर में दोषी डिप्टी एसपी बर्खास्त 

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सुमन रामदुलारी मनीषा सेमिया, सुनीता, संपत, शिवलली, राजकुमारी ब्रजरजिनया समेत अन्य ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरण किए गए। मंत्री को एनआरएलएम टीम द्वारा शाल एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस मौके पर रामकेश जिलाध्यक्ष बालमुकुंद पूर्व जिलाध्यक्ष, गीता सागर, बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा DM ने देर रात शहर के रैन बसेरों में जाकर देखी व्यवस्थाएं, कंबल भी बंटवाए