Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

पढ़िए ! क्यों तिंदवारी के पूर्व विधायक ने IPS अधिकारी के लिए कह डाली यह बात

Former Tindwari MLA congratulated the residents

समरनीति न्यूज, बांदा : हाल ही में बांदा के पचनेही के रहने वाले आईपीएस राजा बाबू सिंह को बीएसएफ (बार्डर सिक्योरिटी फोर्स) की कमान संभालने को मिली है। जिले के लोग उनको बधाई दे रहे हैं। ऐसे में तिंदवारी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने बड़ी बात कही। दरअसल, उन्होंने कहा कि बांदा जिले के लिए यह बड़ी और गर्व की बात है कि बुंदेलखंड का एक बेटा आईपीएस अधिकारी है और अब बीएसएफ की कमान संभालने के साथ देश की सरहदों की रक्षा करेगा।

जिले से बधाइयों का तांता

दरअसल, अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उनको बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल का आईजी बन गए हैं। इसकी जानकारी पर पूर्व विधायक ने कहा कि आईपीएस राजा बाबू को बीएसएफ की कमान मिलना बांदा ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं की उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि युवाओं को कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। ताकि बांदा का हर युवा देश ही नहीं दुनियाभर में नाम रोशन करे।

ये भी पढ़ें : UP Big News : भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत-5 घायल, CM योगी ने दुख जताया