Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

राहुल द्रविड़ सम्मानित, आईसीसी ने “हाल आफ फेम” की सूची में किया शामिल 

rahul dravid
राहुल द्रविड़

समरनीति न्यूज, स्पोर्ट्स डेस्कः अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने भारत के शानदार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सम्मानित करते हुए “हाल आफ फेम” की सूची में शामिल किया है। अबतक कुल 5 भारतीय खिलाड़ियों के इस सूची में शामिल होने के क्रम में राहुल का नाम भी इसमें जुड़ गया है।  उनसे पहले कपिल देव, सुनील गावस्कर, विशन सिंह बेदी को 2009 में शुरूआती समय में आईसीसी ने “हाल आफ फेम” की सूची शामिल किया था।

वहीं 2015 में अनिल कुंबले को इसमे शामिल किया गया था। 45 साल के राहुल द्रवि़ड़ भारतीय क्रिकेट जगत में ”द वाल” यानी ”दीवार” के नाम से जाने जाते हैं और इस समय भारतीय-A के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। रविवार रात डबलिन में आयोजित समारोह में आईसीसी ने राहुल के नाम की घोषणा की है। इनके अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को भी आईसीसी ने इस सूची में शामिल किया है।