Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

पीएफ घोटालाः प्रियंका गांधी और मायावती का योगी सरकार पर हमला

Priyanka Gandhi attacked Yogi government

समरनीति न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (यूपीपीसीएल) में पीएफ घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमले बोल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके सरकार पर तीखे हमले बोले।

प्रियंका गांधी ने पूछा, चुप क्यों है सरकार

इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘एक समाचार के अनुसार भाजपा सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पॉवर कोर्पोरेशन कर्मचारियों का पैसा डिफाल्टर DHLF में लगाया गया।

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर भड़के कांग्रेसी, कानपुर-बांदा समेत कई जगह प्रदर्शन, पुतले फूंके

सवाल पूछते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार दो साल तक चुप आखिर क्यों बैठी रही? आगे कहा कि कर्मचारियों को ये बताएं कि उनकी गाढ़ी कमाई वापस कैसे मिलेगी?

Mayawati attacked Yogi government

मायावती ने कहा, सरकार का ढुलमुल रवैया

वहीं दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों के हितों को सरकार सुरक्षित नहीं रख पाई है। कहा कि अब भी सरकार मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है। मायावती ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों के धन की क्षति को सरकार को पूरा करना चाहिए। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः मायावती को बड़ा झटकाः राजस्थान में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल