Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में फांसी पर झूला कोटेदार, परिवार में हाहाकार

Suicide in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक कोटेदार फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार के लोगों का कहना है कि सूदखोरों के तकरीबन 3 लाख का कर्ज था। इसी वजह से फांसी लगाई है। बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली के शुकुल गुरौली गांव निवासी रामभवन मौर्या (55) गांव के कोटेदार थे। दोपहर बाद उन्होंने अपने घर के बंद कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक नजर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने बंद दरवाजा खटखटाया।

परिजन बोले, कर्ज बना कारण

दरवाजा अंदर से बंद था और कोई हरकत न होने के कारण परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो रामभवन का शव फंदे पर लटका था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के छोटे भाई चंद्रभवन ने बताया कि उनके भाई के पास तकरीबन 3 बीघा जमीन है। सूदखोरों का तकरीबन 3 लाख कर्ज था। इसके चलते वह परेशान रहते थे। गांव के कोटेदार भी थे। मृतक के एक सभाजीत नाम का पुत्र है। गांव के पूर्व प्रधान सोमदत्त विश्वकर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः बांदा के जेएन कॉलेज में छात्रा की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ेंः बांदा में 12 घंटे में हाईस्कूल की छात्रा समेत 4 ने खाया जहर