Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

आदेशः लव मैरिज करने वाले कपल को सुरक्षा देगी पुलिस

समरनीति न्यूज, लखनऊः अब यूपी में लव मैरिज करने वालों को पुलिस पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस संबंध में यूपी के गृह विभाग की ओर से सभी पुलिस मुखिया और जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, गृह विभाग की ओर से ये आदेश सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद जारी किए गए हैं। इसे आनर किलिंग के संदर्भ में देखा जा रहा है। ऐसे में शासन भी इसे लेकर सक्रिय हो गया है। कहा जा रहा है कि जो प्रेमी जोड़े अंतरजातीय या दूसरे धर्म में शादी करते हैं उनको पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृहमंत्रालय का फैसला  

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि प्रेम विवाह यानि लव मैरिज करने वाले दंपत्ति अगर चाहते हैं तो उनको तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। यह सुरक्षा उन्हीं दंपत्ति को दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे। उधर, प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि आनर किलिंग के मामलों में तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाए। डीजीपी ने कहा है कि ऐसे मामलों में तत्काल रिपोर्ट लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाए।

ये भी पढ़ेंः आनरकिलिंगः बायफ्रेंड से बात कर रही बेटी को बाप ने गोली से उड़ाया, घर में छिपाए रखी लाश