Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दीवारी नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का जोरदार प्रदर्शन

participants performed vigorously in Diwari dance competition in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : केन नदी किनारे ग्राम कहला के सिद्ध स्थान कालोथर बाबा में बुंदेली विशाल दीवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बाहरी क्षेत्रों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। ग्राम कहलाए गंछाए गोड़ीबाबाए हटेटी पुरवाए निम्नीपार और राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिप्राप्त बड़ोखर खुर्द के रमेश पाल की टीम ने भी प्रदर्शन किया।

केन किनारे स्थित कहला गांव के देवस्थान में आयोजन

दीवारी नृत्य के दौरान लाठियों की चटचटाहट से इलाका गुंजायमान हो उठा। बुंदेलखंड दीवारी नृत्य ने लोगों का मनमोह लिया। नववर्ष के मौके पर दीवारी टीम के सदस्यों को गिफ्ट एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश, शोभाराम कश्यप, रामप्रसाद सोनी, शैलेंद्र सिंह, सोनू भैया, अनिरुद्ध प्रताप, केतू यादव, रामू निषाद, मनीष कुमार, सत्यनारायण, सोमचंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने मनाया स्थापना दिवस