Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में एक और कोरोना पाॅजिटिव मिला, कुल संख्या 32

one Another corona positive was found in Banda 32 in total

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने का सिलसिल जारी है। गुरुवार शाम को बांदा जिले में एक और कोरोना पाजिटिव केस मिला है। यह कोरोना पाॅजिटिव केस जिले की नरैनी तहसील के गुढ़ाकला गांव में मिला है। गुरुवार शाम को इस मरीज की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पाॅजिटव कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है। हालांकि, इनमें से 26 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 6 एक्टिव केस हैं।

जिले में कुल एक्टिव केस 6 हुए

वर्तमान में छह केस एक्टिव हैं। बताते चलें कि बांदा में बीते 1 सप्ताह में पांच नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। आयुक्त गौरव दयाल ने बताया है कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में नरैनी तहसील क्षेत्र के गुढ़ाकला गांव का रहने वाला अभिषेक (18) पाॅजिटिव मिला है। बताते हैं कि बीती 8 जून को सैंपुल जांच को भेजे गए थे। गुरुवार शाम रिपोर्ट में युवक पाॅजिटिव मिला है। इस दौरान एक कोरोना पाॅजिटिव की हादसे में मौत भी हो चुकी है। वह परिवार के साथ बीते दिनों कार से वाराणसी जा रहा था।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रशासन ने सील किया केसीएनआईटी (KCNIT) का पेट्रोलपंप, बिना नक्शा पास कराए..

ये भी पढ़ेंः फिगर पर गंदे कमेंट्स से एक्ट्रेस का सब्र टूटा, बोलीं- ‘यह बकवास बर्दाश्त नहीं करुंगी’