Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेटः कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

kamlesh tiwari hindu sabha neta murder in lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊः हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने इस चर्चित और दुस्साहसिक हत्याकांड आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है। दोनों हत्यारोपियों को नोटिस दे दिए गए हैं। हत्यारोपियों में फतेहपुर का रहने वाला युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान और नागपुर का रहने वाला सैयद आसिम अली पुत्र हातिम अली शामिल है। बताते चलें कि इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था। हत्यारों ने वारदात को तालिबानी अंदाज में अंजाम दिया था। राजधानी लखनऊ में हुई इस वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया था।

यह था पूरा मामला

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में 18 अक्तूबर 2019 को नाका इलाके में हिंदू सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके घर में बड़े ही नृशंस ढंग से गोली व धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनकी गला रेतकर हत्या की थी। मूलतः लखनऊ से सटे सीतापुर जिले के रहने वाले कमलेेश तिवारी खुर्शीदबाग में अपने परिवार के साथ रहते थे। वहां उनकी बड़े ही नृशंस ढंग से हत्या कर दी गई थी। हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। हालांकि, पुलिस और एसटीएफ ने मामले में आरोपियों जल्द ही ढूंढ निकाला था। इस संबंध में बिजनौर से लेकर महाराष्ट्र तक आरोपियों को खंगाला और पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या, मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए चाकू-कट्टा

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में कमलेश तिवारी का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार, कमिश्नर-आईजी रहे मौजूद