Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

93 साल की उम्र में जन्मदिन के दिन पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी का निधन

नारायण दत्त तिवारी। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, डेस्कः यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्‍ली के साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में अपने जन्मदिन वाले दिन यानी 18 अक्टूब को ही आखिरी सांसें ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इस वक्त उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।

आज ही था उनका जन्मदिन, अस्पताल में लीं अंतिम सांसें 

उनको हाल ही में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। वह निमोनिया और बुखार से पीड़ित थे। डाक्टरों का कहना है कि उन्होंने गुरुवार दोपहर 2.50 बजे अंतिम सांसें ली। बताते चलें कि वह तीन बार यूपी के और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे। इतना ही नहीं वह राज्यपाल भी रहे।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के फाइव स्टार होटल में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले रईसजादे आशीष पांडे का कोर्ट में सरेंडर 

पहली बार 1976 में पहली बार मुख्यमंत्री बने नारायण दत्त तिवारी के परिवार में उनकी पत्‍नी उज्‍जवला शर्मा और बेटा रोहित शेखर हैं। खास बात यह है कि स्व. तिवारी अबतक के पहले ऐसे उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री थे जिन्होंने अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। 1990 में वह पीएम पद के दावेदार थे लेकिन लोकसभा चुनाव हार जाने के कारण पीवी नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री बनाया गया था।