Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

Lockdown: अब नहीं चलेगा कोई बहाना, लखनऊ में सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों पर रोक

Lockdown: Vehicles stopped in Lucknow till 9:30 AM today

समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना वायरस पर पूरी तरह काबू करने के लिए लॉकडाउन का पालन कराने को लखनऊ प्रशासन ने सख्ती की है। आज शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में सभी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो गया है। सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी कर्मचारियों और पास धारकों को भी सुबह साढ़े 9 बजे तक दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए गए। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को शाम 6 बजे के बाद ही दफ्तर से बाहर आने को कहा गया है।

कोरोना पर नियंत्रण को सख्ती

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के अनुसार इस दौरान पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन व बिजली विभाग के कर्मचारियों पर प्रतिबंध मान्य नहीं होगा। साथ ही जरूरी सामान ले जाने वाले अनुमति प्राप्त डिलीवरी बॉयज को भी सामान ले जाने की अनुमति होगी। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन दुकानदारों को दुकानें खोलने के आदेश हैं, उन्हें भी इसका पालन करना होगा। बताते हैं कि मीडियाकर्मियों पर आदेश लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने कहा कि मीडियाकर्मी अपने पास और परिचय पत्र दिखाकर अपने दफ्तरों के लिए बेरोक-टोक जा सकेंगे। कहा कि सभी पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि मीडियाकर्मियों को न रोकें।

ये भी पढ़ेंः Lockdown में Actress आकांक्षा पुरी, हाथ में ग्लास लेकर डांस करती आईं नजर

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में एसजीपीजीआई (SGPGI) की नर्स ने लगाई फांसी