Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

हज यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर

Last date of application for Haj pilgrimage is 10 November

समरनीति न्यूज, डेस्कः हज यात्रा 2020 के लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। बताते हैं कि जल्द ही हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी अपलोड होगा। इच्‍छुक व्यक्ति इस वेबसाइट से फॉर्म और अन्य जरूरी जानकारी ले सकते हैं। इस बार भी पासपोर्टधारक ही हज यात्रा को आवेदन कर सकेंगे।

महरम कटेगरी में महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन

महिलाएं बिना महरम के हज यात्रा पर सऊदी अरब जा सकती हैं। महरम कटेगरी में महिलाएं अपना आवेदन चार-चार के ग्रुप में भेज सकती हैं। प्रदेश के निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन पर लाटरी निकालकर चयन होगा। शुक्रवार को दिल्ली में हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक संपन्न हुई। इसमें शामिल सेंट्रल हज कमेटी के सदस्य इफ्तेखार अहमद जावेद की ओर से जानकारी दी गई है कि 10 अक्टूबर से 10 नंबर के बीच हज यात्रा-2020 के लिए आवेदन हो सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः उरई में हाजी दंपति की ट्रेन से कटकर मौत, कानपुर जाते वक्त हादसा