Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : हाइवे पर दो हादसे, व्यापारी परिवार और दो मजदूर घायल

Kanpur : Two accidents on the highway, business family and two laborers injured

समरनीति न्यूज, कानपुर : आज गुरुवार सुबह कानपुर में गुजैनी के पास एलीवेटेड हाइवे पर ओवरटेक के दौरान एक ट्राला खड़े हाईड्रा से जा टकराया। इससे हाईड्रा पर चढ़े फुट ओवर ब्रिज के लिए रंगरोगन का काम करने वाले दो मजदूरी बुरी तरह से घायल हो गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य हादसे में हाइवे पर ही इस घटना स्थल से थोड़ा आगे एक अनियंत्रित दूध की गाड़ी और कार की टक्कर हो गई। इससे एक व्यापारी और उनके परिवार के चार लोग घायल हो गए।

दोनों हादसों से करीब 5 किमी लंबा जाम

हाइवे पर इन दोनों हादसों से करीब 5 किमी लंबा जाम लग गया। दूध की गाड़ी से हुए हादसे में लखनऊ के गोसाईंगंज के रहने वाले व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार और उनका 14 साल का बेटा यश तथा पत्नी पूनम और बेटी सुनैना घायल हो गए। बताते हैं कि ज्ञानेंद्र कुमार अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए कोटा जा रहे थे। इन हादसों से हाइवे की एक लेन पर यशोदानगर से गुजैनी तक जाम के हालात हो गए। लोगों की सूचना पर बर्रा और गोविंदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहां क्रेन की मदद से हाइड्रा और ट्राले के साथ-साथ कार और दूध की गाड़ी को किनारे किया। इस कारण करीब 4 घंटे बाद यातायात चालू हो सका।

ये भी पढ़ें : UP Big News : भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत-5 घायल, CM योगी ने दुख जताया