Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर ग्रीन पार्क में रेलवे अधिकारी-कर्मचारी मैत्री मैच में जमकर लगे चौके-छक्के, चेतन और फैजान चमके..

खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथि।

समरनीति न्यूज, कानपुरः रेल अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त मैत्री मैच शनिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि आईआरआईटीएम के डीन शैलेंद्र कपिल तथा उप जिलाधिकारी आरडी पाल, स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी ने किया। इस मैच में शामिल चार टीमों में ब्लू टीम की कप्तानी शैलेंद्र कपिल, ग्रीन टीम की कप्तानी आरएनपी त्रिवेदी, येलो टीम की कप्तानी जुबेर अंसारी तथा रेड टीम की कप्तानी मयंक ने निभाई।

मैच जीतने के बाद क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व आयोजक आदि।

ग्रीनपार्क में मैच, चेतन सक्सेना को मैन द मैच

फाइनल मैच में ग्रीन टीम ने पहले मैच खेला। इस दौरान ग्रीन टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 124 रन बनाएं। वहीं इस स्कोर का पीछा करते हुए ब्लू टीम ने 11 ओवर बिना विकेट खोए 125 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ेंः अनोखा क्रिकेटः धोती-कुर्ता पहने खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के और संस्कृत में अंपायरों ने दी कमेंट्री 

ब्लू टीम के चेतन सक्सेना की 77 रनों की पारी के कारण उनको मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज ग्रीन टीम के फैजान खान रहे। पहले मैच में 3 विकेट लेने वाले पंचम व पवन यादव को भी पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति से किशन कुमार, रईस जाफरी, असद अंसारी, पंचम, अजय सागर आदि शामिल रहे।