Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

पहलः बांदा में इनोवेटर्स को सूचीबद्ध कर स्टार्टअप के रूप में सामने लाएगा प्रशासन

विज्ञान क्लब के सदस्यों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी हीरालाल।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में जल्द ही इनोवेटर्स एंड स्टार्टअप सम्मिट का आयोजन होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह बात जिलाधिकारी हीरा लाल ने कही। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला विज्ञान क्लब के शनि कुमार आदि लोगों के साथ बुधवार को एक बैठक भी की। जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में हुई बैठक के दौरान क्लब की वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी ली।

जिला विज्ञान क्लब के सदस्यों संग अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श 

साथ ही पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा व कृषक जागरुकता कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लोग काफी इनोवेशन कर रहे हैं चाहे कृषि का क्षेत्र हो या आयुर्वेद का। कहा कि इन इनोवेटर्स को सूचीबद्ध करके स्टार्टअप के रूप में सामने लाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः .. तो क्या गुनाह था इस बेटी का, ठीक से आंख भी न खोल सकी और पिता ने ले डाली जान

इससे क्षेत्र का सतत विकास हो सकेगा। क्लब के अभिषेक कुमार ने क्लब की संचालित योजनाओं के बारे में भी मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में संजीव बघेल, संजय यादव, हरिशचंद्र, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।