Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

1 से 3 जुलाई अलर्टः यूपी के इन 16 जिलों में भारी तबाही मचा सकती है बारिश

बारिश से तबाही।
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः गर्मी से राहत को बारिश का स्वागत करने वालों के लिए मौसम विभाग ने अब चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 14 जिलों में भीषण बारिश की आशंका जाहिर करते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है ताकि जिला प्रशासन इन जिलों में बचाव के सभी उपाये कर ले।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। इन जिलों में बिजनौर, बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, जेपी नगर (अमरोहा), मेरठ, रामपुर, बरेली के लिए अलर्ट जारी हुआ है। उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली मौसम विभाग भी देश कई प्रदेशों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। उधर, प्रशासन और शासन पहले ही तेज बारिश को लेकर तैयारियां करने में व्यस्त हैं। जिलों में बाढ़ कंट्रोल रूप बना दिए गए हैं। इसके अलावा जिलास्तर पर बचाव के सभी काम पूरे किए जा रहे हैं।