Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

औरैया, कुशीनगर के एसपी समेत 13 आईपीएस अफसरों के तबादले, कुछ को जिम्मेदारी तो कुछ साइड लाइन

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी सरकार ने प्रदेश के 13 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें से कुछ को इधर से उधर किया गया है तो कुछ को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। वहीं कुछ को साइड लाइन भी किया गया है। इन स्थानांतरित हुए 13 आईपीएस अफसरों में तीन डीजी, पांच एडीजी, दो आईजी और तीन एसपी स्तर के अधिकारी हैं।

स्थानांतरण में तीन डीजी, पांच एडीजी और तीन एसपी शामिल 

तबादलों के इस क्रम में आईपीएस महेंद्र मोदी को डीजी एसआईटी बनाया गया है जबकि आईपीएस विश्वजीत माहापत्र डीजी फायर सर्विस के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आईपीएस जी.एल. मीना डीजी होमगार्ड बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः मेरठ में बीजेपी के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम के घर ग्रेनेड से हमला, ताबड़तोड़ गोलीबारी में बाल-बाल बचे 

इसी तरह आईपीएस केएस प्रताप कुमार एडीजी क्राईम बनाए गए हैं जबकि आईपीएस एसके माथुर को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस ज़की अहमद एडीजी एंटी करप्शन तथा आईपीएस अशोक कुमार पांडे एसपी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मस्जिद में नमाज का मामला पांच जजों वाली बेंच को नहीं भेजा जाएगा 

इसी तरह राजीव नारायण मिश्र एसपी कुशीनगर बना गए हैं जबकि आईपीएस राजेश सक्सेना को एसपी अभिसूचना, इलाहाबाद के पद पर तैनाती दी गई है। एडीजी क्राइम संजय सिंघल को एडीजी रेलवे बनाया गया है। एडीजी रेलवे बीके मौर्य अब एडीजी लॉजिस्टिक्स बनाकर साइड लाइन में डाल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी के बिजनौर जिले में दर्ज हुआ तीन तलाक का पहला मुकदमा

आईजी जे.एन. सिंह को गोरखपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। लंबे समय से गोरखपुर में जमे आईजी नीलाब्जा चौधरी को आईजी पीएसी, लखनऊ बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आईपीसी की धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं 

कुशीनगर के एसपी अशोक कुमार पांडे को भी हटाकर सीबीसीआईडी भेज दिया गया है। औरैया के एसपी राजेश कुमार सक्सेना को हटा दिया गया है। उनको एसपी इंटेलिजेंस इलाहाबाद के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।