Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

..जब संसद में राहुल गांधी ने मोदी को दी जादू की झप्पी, गले मिले-हाथ मिलाया

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली: संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके निशाने पर रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक के बाद एक मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। लेकिन फिर अचानक उनके एक व्यवहार ने सभी को चौंका दिया। किसी को एकाएक इसपर भरोसा ही नहीं हो रहा था। दरअसल, अपनी बात खत्म करने से पहले राहुल गांधी रूके और पीएम मोदी की सीट की ओर चल पड़े। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया और उनसे हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री ने भी राहुल को बुलाया और उनसे हाथ मिलाया। दोनों के बीच कुछ बात भी हुई फिर राहुल वापस अपनी सीट पर आकर बैठ गए। संसद में सभी लोग राहुल के इस व्यवहार को लेकर अचंभित रह गए।

संसद में बोली गईं राहुल की खास बातें  

राहुल गांधी आज संसद में देश में महिला अत्याचार, सामूहिक दुष्कर्म और माब लिंचिंग के मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को घेर रहे थे। राहलु आरोप लगा रहे थे कि पीएम मोदी इन मुद्दों पर कभी कुछ नहीं कहते। राहुल ने प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि वह आभार व्यक्त करते हैं कि इन लोगों ने उनको कांग्रेसी होने का मतलब समझाया। कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर प्रधानमंत्री को चुनाव में हराने जा रहा है। आप लोग यही सोचते होंगे कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्सा है लेकिन मैं दिल से कहता हूं कि मेरे मन में कोई गुस्सा नहीं है, बल्कि मैं पीएम का सम्मान करता हूं।