Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड में नई पहलः कमिश्नर ने अफसरों को मीटिंग के बाद सौंपे पौधे, कहा- आप भी ऐसा ही करें

समरनीति न्यूज, बांदाः पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन निचले पायदान पर आते-आते योजनाएं दम तोड़ देती हैं। ऐसे में या तो पौधरोपण पूरी तरह से होता ही नहीं है और अगर होता भी है तो खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ लिया जाता है लेकिन कुछ अधिकारी मिसाल बनकर आते हैं और अपने आचरण से पर्यावरण संरक्षण की सीख ही नहीं देते बल्कि उसका पालन भी कराते हैं।

बांदा मंडलमुख्यालय पर हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले आयुक्त शरद कुमार सिंह ने आज ऐसी ही मिसाल पेश की। मंडलायुक्त ने अभिनव प्रयोग करते हुए उपस्थित अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिए एक-एक पौधा उपलब्ध कराया। साथ ही अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह इसको अपने आवास या कार्यालय परिसर में लगाएं। या फिर इस पौधे को जहां उचित स्थान हो, उस जगह पर लगाकर, इसकी देखभाल करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इसी प्रकार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। आयुक्त ने कहा कि अधिकारी आम जनता को भी इसके लाभों से अवगत कराकर उन्हें भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करें। अधिकारियों ने भी कमिश्नर की बात को गंभीरता से लिया और पौधों को संभालकर ले गए।