Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

जल्द शुरू करें मानिकपुर-धारकुंडी की 40 करोड़ लागत वाली सड़क का निर्माण – आयुक्त, बांदा

अधिकारियों के साथ मीटिंग करते चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त शरद कुमार सिंह।

समरनीति न्यूज, बांदाः कमिश्नर शरद कुमार सिंह ने 50 लाख रुपए से ऊपर की बड़ी परियोजनाओं की बैठक करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे कराए जाएं। अगर निर्माण कार्य में विलंब होता है तो विलंब का पर्याप्त कारण ना होने पर संबंधित के विरुद्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेतु निर्माण निगम की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण निगम बांदा और चित्रकूट को कार्य में सुधार लाने के लिए सचेत किया।

बांदा के रोडवेज बस स्टैंड के सुस्त निर्माण कार्य पर भी आयुक्त ने जताई नाराजगी, काम में तेजी के निर्देश 

कमिश्नर ने जिला चित्रकूट में 40 करोड़ की लागत से बनने वाली मानिकपुर से धारकुंडी आश्रम तक की सड़क का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बांदा, हमीरपुर, महोबा व चित्रकूट में चल रहे सड़क, भवनों के निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराया जाए। सरकारी भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराकर उनको जन उपयोगी बनाया जाए। कमिश्नर ने रोडवेज बस स्टैंड, बांदा की धीमी प्रगति पर काम में तेजी लाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिडको को दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एस.एन. त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूजी तथा चारों जिलों के लोक निर्माण विभाग पैक्सफेड, प्रोजेक्ट कारपोरेशन तथा आरईडी के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।