Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

शारदा, घाघरा और बनबसा बैराज पर भारी बारिश, नदियों में उफान से तबाही की आशंका तेज

ghaghra rever
घाघरा नदी में बढ़ा हुआ जलस्तर।

समरनीति न्यूज, लखनऊः पहाड़ों पर बारिश से शारदा और घाघरा नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। इससे लखीपुर व आसपास के तराई इलाके में बाढ़ जैसी तबाही की आशंका बढ़ गई है। विभाग की मानें तो शारदा बैराज से पानी का डिस्चार्ज भी बढ़ गया है। शारदा बैराज से करीब 1.26 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। वहीं गिरिजा बैराज से घाघरा में 1.3 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

शारदा बैराज से करीब 1.26 लाख क्यूसेक और गिरिजा बैराज से घाघरा में 1.3 लाख क्यूसेक पानी का हो रहा डिस्चार्ज 

वहीं लगातार बारिश से पानी का स्तर उपर उठता जा रहा है जो आने वाले दिनों में भारी तबाही मचा मचा सकते हैं। इससे लखीमपुर ही नहीं आसपास के तराई इलाके व सीतापुर, बहराइच और अन्य जिलों में भी नदियों के आसपास वाले इलाकों में भारी तबाही मचा सकते हैं। इसे लेकर प्रशास ने सतर्क हो गया है। प्रशासन ने बचाव कार्यों को और अधिक तेज कर दिया है ताकि अगर बाढ़ आती है तो उससे समय रहते निपटा जा सके। उधर, बारिश की स्थिति भी लगातार भयावह बनती जा रही है। बीते घंटों में शारदा बैराज पर 80 मिमी बरसात रिकार्ड की गई। जबकि घाघरा बैराज पर 24 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है। इसी तरह बनबसा बैराज पर 17 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।