Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान दो पक्षों में संघर्ष, पुलिस अफसरों ने पहुंच स्थिति संभाली

समरनीति न्यूज, कानपुर : जिले में एक ओर जहां बारावफात की धूम मची थी। वहीं दूसरी ओर जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच संघर्ष का मामला सामने आया है। इसमें करीब 6 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला है। बताया जाता है कि मामला थाना कल्याणपुर कोतवाली के रावतपुर क्षेत्र का है।

समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाला 

मंगलवार को बारावफात के जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स समेत आलाधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में पुआल लादकर जा रहे ट्रैक्टर पर सीमेंट का गेट गिरन ने 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पीएसी की एक बटालियन भी वहां भेजी गई। किसी तरह हालात को संभालने की कोशिश की गई। अच्छी बात यह रही कि पुलिस अधिकारियों की समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए। पुलिस अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है। जुलूस में बवाल की सूचना पर एलआईयू सीओ, एसपी पश्चिम और कल्याणपुर इंस्पेक्टर समेत कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।