Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर की साक्षी ने भारोत्तलन में मारी बाजी 

हमीरपुर खेल स्टेडियम में भारोत्तल में सिल्वर जीतने वाली साक्षी का मुंह मीठा कराते खेल अधिकारी।

समरनीति न्यूज, हमीरपुरः जिले की एक होनहार बेटी ने भारोत्तलन जैसे खेल में सिल्वर मेडल जीतकर पूरी बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाया है। जिले का खेल स्टेडियम में उसका स्वागत किया गया है।

बताया जाता है कि हमीरपुर के कुटारा की रहने वाले 17 साल की साक्षी ने हाल ही में 72 किलो भार वर्ग में कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता के लिए साक्षी को ज्यादा समय नहीं मिला। फिर भी साक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता। साक्षी ने कुल 175.5 किलोग्राम वजन उठाया।

अब उनका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 जून के बीच दिल्ली में आयोजित होगी। जिला क्रीडा अधिकारी एसपी बमनिया ने इसकी जानकारी देते हुए साक्षी का मुंह मीठा कराते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर साक्षी के भाई संचित गुप्ता और छात्र हर्षित मौजूद रहे।