Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पारिवारिक समारोह से लौट रहे 25 घायल, 9 की हालत गंभीर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः देहात कोतवाली क्षेत्र में पपरेंदा के पास अन्ना पशुओं को बचाने की कोशिश में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 25 लोग घायल हो गए। घायलों में नौ लोगों को गंभीर चोटें आईं। इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पपरेंदा गांव के पास हुआ हादसा 

बताया जाता है कि पैलानी थाना क्षेत्र में पिपरहरी गांव निवासी रामलखन के 6 माह के पुत्र भैरो का गुमाई (अतर्रा) गांव में छठी पूजन का कार्यक्रम था। परिवार व रिश्तेदारों के अलावा गांव के लोग भी वहां गए थे।

ये भी पढ़ेंः गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखाने वाली महिला से हुआ रेप, छानबीन में जुटी पुलिस

वहां से वापस लौटते समय देर शाम पपरेंदा गांव के नजदीक बांदा-बहराई स्टेट हाइवे पर अन्ना पशुओं सामने आ गए। इससे ट्राली समेत ट्रैक्टर पलट गया। नीचे दबे लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाला। बाद में सभी को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया।

घायलों में महिलाएं भी शामिल  

घायलों में ट्रैक्टर चालक इंद्रपाल (40), संगीता (30) पत्नी रामलखन, भूरी (60) पत्नी कालका, धुंधी (40) पत्नी सूरजपाल, गंगिया (50) पत्नी बबुआ (निवासीगण पिपरहरी) और सेमिया (60) पत्नी देवीदयाल, माया (40) पत्नी फूलचंद्र व उसका पुत्र कुलदीप (12) निवासी गजनी (तिंदवारी) तथा शोभालाल (46) शामिल हैं।