Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

शपथ लेने के 3 घंटे के भीतर कमलनाथ ने किया किसानों का कर्ज माफ, राहुल गांधी बोले- अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की बारी

राहुल गांधी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः किसानों का कर्जा माफ करने के चुनावी वादे को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बनने के 3 घंटे के भीतर ही पूरा कर दिया। कर्ज माफी वाली फाइल पर मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले कमलनाथ ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए कहा है कि कर्जमाफी के लिए अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की बारी है।

लगभग 40 लाख किसानों को फायदा 

बताते चलें कि राहुल ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश के सीएम ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। अब दो और राज्य बाकी रह गए हैं।
बताते हैं कि कांग्रेस सरकार के इस कदम से किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः ..जब संसद में राहुल गांधी ने मोदी को दी जादू की झप्पी, गले मिले-हाथ मिलाया

इससे लगभग 40 लाख किसानों को सीधेतौर बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि कर्जा माफी से मौजूदा किसानों के साथ ही डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा। सरकारी सूत्र बताते हैं कि सहकारी बैंकों के साथ राष्ट्रीय बैंकों से भी कर्जामाफी को लेकर बातचीत हो चुकी है।