Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ससुराल से लापता हुई महिला रेलवे पटरी के किनारे पड़ी मिली

समरनीति न्यूज, बांदाः ससुराल से निकली युवती शनिवार दोपहर को शहर कोतवाली के बड़ोखर के पास से निकली रेलवे लाइन के किनारे घायल हालत में मिली। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के बताने के अनुसार उसके पिता को सूचना दी गई। युवती रेलवे ट्रैक किनारे कैसे पहुंची और घायल कैसे हुई, इस बात की जानकारी पिता को नहीं है। ससुराल वालों को भी सूचना भिजवाई गई है। देहात कोतवाली के गुरेह गांव के भज्जी का पुरवा में रहने वाले मुन्ना ने अपनी पुत्री माया (25) की शादी तीन वर्ष पूर्व तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव में रहने वाले लवलेश के साथ हुई थी।

तीन साल पहले हुई थी शादी  

शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में माया बड़ोखर खुर्द गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे घायल हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। यूपी 100 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। माया के बताए पते पर उसके पिता मुन्ना निवासी भज्ली का पुरवा देहात कोतवाली को सूचना दी गई। परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पिता मुन्ना का कहना है कि उसकी बेटी अपनी ससुराल में थी, वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची इसका पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। सिपाहियों को भेजकर वह पता कराएंगे।

ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, मामा और भांजे की मौत