Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

हरियाली : बांदा होगा 44 लाख से ज्यादा पौधों से हरा-भरा

Greenery : Banda will be greener than more than 44 lakh plants

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के हरा-भरा बनाने के लिए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि संबंधित तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। बताया जाता है कि 2021-22 में जिले में जनपद का कुल लक्ष्य 44.53250 लाख पौधों को रोपित करने का है।

तैयारियां पूरी करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि गड्ढा खुदान का कार्य 28 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कार्य पूरा करने को कहा है। पौधरोपण में शीशम, सागौन, अमरूद, अर्जुन, इमली, आंवला, कंजी, जामुन, नीम, सहजन, अनार, आम इत्यादि 62 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा के दो बेटे PCS में चयनित, परिवार के साथ बुंदेलखंड का मान बढ़ाया