Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में सीमांचल एक्स. पर छापा, नेपाल जा रहा लाखों का कत्था बरामद

समरनीति न्यूज, कानपुरः वन विभाग और रेलवे की टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस पर छापेमारी करते हुए भारत से अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा ग्रेड-1 का कई कुंतल कत्था बरामद किया है। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताते हैं कि यह छापेमारी गोपनीय सूचना पर वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद की।

गहन चेकिंग के बाद हुई कत्थे की बरामदगी 

बताया जा रहा है कि यह कत्था ग्रेड-1 का है, जिसकी कीमत कई लाख रुपए है। बताते हैं कि वन विभाग के प्रयागराज वन संरक्षक राजीव मिश्रा तथा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सीआईटी दिवाकर तिवारी की संयुक्त टीम ने ट्रेन नंबर-12487 पर छापा मारकर यह बरामदगी की है।

223 पेटियां बरामद, हर पेटी में 40 किलो कत्था 

इस कत्थे को 223 पेटियों में रखकर नेपाल ले जाया जा रहा था। हर पेटी में 40 किलो कत्था था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक पर आई ट्रेन की बोगी की निगरानी शुरू कर दी गई थी। इस मौके पर डीएसओ अरविंद कुमार यादव, एसडीओ प्रजापति भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीएसटी टीम ने छापेमारी कर 193 नग पकड़े, लाखों के टैक्स चोरी की आशंका