Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19: बांदा मेडिकल कालेज की महिला डाक्टर, चिकित्सक पति समेत कोरोना पाॅजिटिव, कानपुर में है घर

Big news of Banda, 32 more negative including fourth report of Alwar

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर में कोरोना की जांच रिपोर्ट में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में कुल 35 लोग पाॅजिटिव आए हैं। हालांकि, बाद में शाम को यह संख्या मंगलवार शाम को 40 पर पहुंच गई। इसमें एक डाक्टर दंपति भी कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। बताते हैं कि महिला डाक्टर बांदा मेडिकल कालेज में एसोसिएड प्रोफेसर हैं, जबकि उनके पति कानपुर के लखनपुर में अपना नर्सिंग होम चलाते हैं। दोनों कानपुर मेडिकल कालेज परिसर में ही रहते हैं। दोनों के कोरोना पाॅजिटिव आने की जानकारी पर हड़कंप मच गया है।

पति का कानपुर के लखनपुर में है नर्सिंग होम

आनन-फानन में नर्सिंग होम के स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया। साथ ही नर्सिंग होम को सेनेटाइज किया गया है। साथ ही कौन-कौन नर्सिंग होम आया है, उसका भी ख्याल रखा जा रहा है। बताते हैं कि इस जांच रिपोर्ट में 15 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं मंगलवार शाम तक पाॅजिटिव लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई थी। बताते चलें कि कानपुर में कोरोना पाॅजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 763 पर पहुंच गई है। इनमें 285 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ेंः Covid-19: कानपुर में फिर फूटा बम, 40 पाॅजिटिव मिले, महिला की मौत

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में 3 और कोरोना संक्रमित मिले, 14 साल का बालक भी शामिल