Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के तिंदवारी में ठंड से किसान की मौत, परिवार में कोहराम

Farmer's death due to cold in Tandwari of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बदलते मौसम में किसानों के लिए दिक्कतें शुरू हो गई है। आज गुरुवार तड़के सुबह एक किसान की तिंदवारी थाना क्षेत्र के गांव खौड़ा में ठंड लगने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि 48 साल के बृजलाल रात में खेतों की सिंचाई को गए थे। आज सुबह उनकी ठंड से हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह खेतों में गिर पड़े। अचेतावस्था में आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने उनको उठाकर घर पहुंचाया।

परिजनों में मची तहरीर

परिजनों को जानकारी हुई तो उनको तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। दिवंगत किसान की पत्नी विमला और उनके दोनों बेटे अंकित और छोटू का पिता की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है। किसान के छोटे भाई चुनूबाद का कहना है कि गेहूं की फसल के पलेवा की सिंचाई के दौरान उनके भाई को ठंड लगी। उधर, उप निरीक्षक बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि परिजनों की सूचना पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा के बबेरू में पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, भीड़ का सड़क जाम-नारेबाजी